Tag: Sad Status
इतना भी दर्द न दे
ऐ जिंदगी इश्क़ ही किया था
कोई क़त्ल तो नहीं
हम बने ही थे तबाह होने के लिए
तेरा मिलना तो एक बहाना था…!!!

इतने बुरे भी नहीं थे हम,
जितना बुरा किया तुमने हमारे साथ..!!
उनकी नज़रो में फर्क अब भी नही है,
पहले मुड़ के देखते थे और
अब देख के मुड़ जाते है!
हर दर्द से बड़ा होता है ये जुदाई का दर्द
क्योंकि इसमें एक लम्हा जीने के लिए
सौ बार मरना पड़ता है
जरूरी नहीं जो ख़ुशी दे
उसी से मोहब्बत हो प्यार तो
अक्सर दिल तोड़ने वाले
से भी हो जाता है

आज कितनी प्यारी हवाऐ चली।
बिन बादल से बरसात हुई कही
आप वापिस तो नही आ गए! !!
वही मुझको अकेला कर गयी,
जो कभी #दुआओ में मांगती थी…
क़ोन कहता है कीं वो प्यार नहीं करते
करते तो है मगर हमसे नहीं…
वो जो हमसे नफरत करते हैं,
हम तो आज भी सिर्फ
उन पर मरते हैं,
मैं बैठूंगा जरूर महफ़िल में मगर पियूँगा
नहीं क्योंकि मेरा गम मिटा दे
इतनी शराब की औकात नहीं
दिल को कागज समझ रखा है क्या..
आते हो,जलाते हो,चले जाते हो
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं…
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो.
कमाल की मोहब्बत थी
मुझसे उसको अचानक ही
शुरू हुई और बिना बताये ही
खत्म हो गई