आज के दिन क्या घटा छाई है
चारों ओर खुशियों की फिज़ा छाई है
कह रहा है हर कोई ये बात
हो खुशियों भरे तेरे दिन, तेरे रात
ईद की शुभकामनाएं
Tag: Images for eid mubarak ki shubhkamnaye
आप सभी को ईद-उल-फितर की
हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं.
अल्लाह आपकी सभी दुवाएं कुबूल करें
आप सभी को सुख-शान्ति एवं आपसी
भाईचारे को मजबूती प्रदान करने
वाले पर्व
ईद-उल-फितर की हार्दिक शुभकामनाएं |

रात का नया चाँद मुबारक,
चाँद की चाँदनी मुबारक।
फलक को सितारे मुबारक,
सितारों को बुलन्दी मुबारक।
और आपको ईद मुबारक।।
ईद मुबारक! ग़मों को दिल से भुलाओ कि ईद का दिन है।
ख़ुशी से बज़्म सजाओ कि ईद का दिन है
“ईद-उल-फितर” की शुभकामनाएं!
यह पवित्र पर्व हमारे समाज
में शांति और भाई-चारे की भावना को आगे बढ़ाए।