कभी कभी
मासूम दिखने वाले लोग
अंदर से बहुत कमीने निकलते हैं….।
Tag: Image Shayari
मुस्कुराने की आदत डालो
क्यों की रुलाने वालो की
कमी नहीं हैं..

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो
आईने में देख लें।
ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं हालत कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की
खुशी खो देता है।
मज़िल पाना तो
बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे,
तो रास्ते भी न देख पायोगे।
लहरों से डरकर
नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की
हार नहीं होती हैं.
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
हैप्पी किस डे
चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
हैप्पी किस डे
मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है….
जब वो भर कर मुझे बाहों में
अपनी सांस की तेजी सुनाती है
हैप्पी किस डे
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को …
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब
पीने के इल्ज़ाम मे….
हैप्पी किस डे