Tag: happy kiss day shayari in english
सुना है तुम ले लेती हो हर बात का सपना,
आजमाएंगे कभी तुम्हारे होंठों को चूम कर।
हैप्पी किस डे

चलो संग मिलकर प्यार की गलियां धूम लेते है,
प्यार का इजहार तो कर लिया,
अब एक दुसरे को चूम लेते हैं।
हैप्पी किस डे
मेरे दिल की बेताबी हद से बढ जाती है….
जब वो भर कर मुझे बाहों में
अपनी सांस की तेजी सुनाती है
हैप्पी किस डे
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को …
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब
पीने के इल्ज़ाम मे….
हैप्पी किस डे
सिर्फ एक बार चूमा था मेहबूब के होटो को …
लोगो ने बस्ती से निकाल दिया शराब
पीने के इल्ज़ाम मे….
हैप्पी किस डे

आज चूमकर मेरे होंठों को वो एक अदा से बोली,
सच बता दिल में तेरे और भी अरमान हैं की बस?
हैप्पी किस डे
चुम लूँ तेरे होठों को दिल की ये ख्वाहिश है,
बात ये मेरी नहीं दिल की फरमाइश हैं।
हैप्पी किस डे
उसके होंठो को चूमा तो ऐहसास हुआ,
सिर्फ पानी ही जरूरी नहीं प्यास बुझाने के लिए
हैप्पी किस डे
होंठो से तेरे होठ को गिला कर दूँ,
तेरे होंठो को मैं और भी रसीला कर दूँ.
हैप्पी किस डे|
मैने कहा तीखी मिरची हो तूम
वो होंठ चूम कर बोली और अब?
Wish You Happy Kiss Day
छीन कर हाथों से सिगरेट वो
कुछ इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है
इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो!!
Happy Kiss Day
छीन कर हाथों से सिगरेट वो कुछ इस अंदाज़ से बोली,
कमी क्या है इन होठों में जो तुम सिगरेट पीते हो!!
उन के होंठो को देखा तब एक बात उठी ज़हन में,
वो लफ्ज़ कितने नशीले होंगे जो इनसे हो कर गुज़रते है