कभी कभी
मासूम दिखने वाले लोग
अंदर से बहुत कमीने निकलते हैं….।
Tag: Attitude Status

मुस्कुराने की आदत डालो
क्यों की रुलाने वालो की
कमी नहीं हैं..
अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो
आईने में देख लें।
ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं हालत कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।

जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।
एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की
खुशी खो देता है।
मज़िल पाना तो
बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे,
तो रास्ते भी न देख पायोगे।
लहरों से डरकर
नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की
हार नहीं होती हैं.
सुन पगले जहां पर तेरा
#Attitude खत्म होता है
वहां से मेरा चालू होता है..
अरे पगलू
हर चीज़ #google पर नही मिलती,
कभी इधर उधर भी देख लिया करो,
क्या पता कोई तुम्हारे #intezaar में बैठी हो !!
पहले मुझे लगता था कि मैं अच्छी हूँ
फिर मैंने अपने आप को ZOOM करके देखा
फिर मुझे पता लगा कि मैं बहोत ज्यादा अच्छी हुँ
तेरी DP देख कर ज़माना रुक जाता है
पर मेरी DP देखकर ज़माना झुक जाता है.
एक तू क्यूट,
एक मैं क्यूट,
बाकी सारे डरावने भूत..