पता नहीं होश में हूँ या बेहोश हूँ
मैं पर बहुत सोच समझकर
ख़ामोश हूं मैं..!
Tag: Attitude boys image
मुस्कुराने की आदत डालो
क्यों की रुलाने वालो की
कमी नहीं हैं..

अगर आप उस इंसान की तलाश कर रहे हैं
जो आपकी ज़िन्दगी बदलेगा तो
आईने में देख लें।
ज़िन्दगी से यही सीखा है
मेहनत करो रुकना नहीं हालत कैसे भी हो
किसी के सामने झुकना नहीं
लाखों ठोकरों के बाद भी संभालता रहूँगा ,
गिर कर फिर से उठूंगा और चलता रहूँगा।
जिनमे अकेले चलने के हुनर होते है।
अंत में उनके पीछे काफिले होते है।

एक हारा हुआ ईन्सान,
हारने के बाद भी स्माईल करे तो,
जितने वाला अपनी जीत की
खुशी खो देता है।
मज़िल पाना तो
बहुत दूर की बात है,
गरूर में रहोगे,
तो रास्ते भी न देख पायोगे।
लहरों से डरकर
नौका पार नहीं होती हैं,
कोशिश करने वालों की
हार नहीं होती हैं.
कौन कहता है
पहली नजर में इश्क नहीं होता,
वतन से किया था
आज तक वफा निभा रहा रहा हूं…
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्यूँकि शाबासी और धोखा दोनों
पीछे से ही मिलते हैं..!!
मैं तिरंगा फहराकर वापस आऊंगा या
फिर तिरंगे में लिपटकर आऊंगा,
लेकिन मैं वापस अवश्य आऊंगा।”
जय हिन्द
मुझे ना तन चाहिए ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहू इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरू तो तिरंगा कफन चाहिए
जय हिन्द
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
#Indian #Army