हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल, को बेहद अच्छी लगती हैं..
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता…
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है…
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!!

जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना….
पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना….!
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं..
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ….
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!

कोशिश करेंगे, जल्द से जल्द लौट आएँ
मगर फिर भी, दुआओं में याद रखना हमें
सब कुछ है लेकिन
उसके बिना सुकून नहीं है!!
और #कोई नहीं है जो #मुझको #तसल्ली देता हो…,
बस #तेरी #यादें है जो #दिल पर #हाथ रख देती है….
नींद आये न आये रातों को,,
मग़र,,उनकी याद,,बराबर आती रहती है।।
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है…
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!!
मुझे किसी के बदल जाने का कोई गम नहीं,
बस कोई था जिस से यह उम्मीद नहीं थी!!
बंद आंखों में मेरी चले आते हो तुम, अपनों की तरह,
आंख खुलते ही तुम खो जाते हो कहीं सपनों की तरह!!
हर नई चीज अच्छी होती है पर
तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती है…