नशा उनके भक्ति की अनंतकाल तक होगी,
मोहब्बत अब हमें अपने महाकाल से होगी
Related Shayari
-
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो
ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ। -
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी । -
महाकाल वो हस्ती है, जिससे मिलने
महाकाल वो हस्ती है,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है । -
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है । -
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है । -
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला
हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है..
करम तो मैं करता जाऊंगा क्योंकि
साथ मेरे डमरूवाला है..
🌹🙏 जय श्री महाकाल 🌹🙏 -
लिख दे किस्मत में मेरे महादेव
लिख दे किस्मत में मेरे महादेव का प्यार
कुछ ऐसा करिश्मा कर दे
मुझको हो जाये शिव भोले का दीदार
🌹🙏 जय श्री महाकाल 🌹🙏 -
अदभुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा
अदभुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया
🌔 जय श्री महाकाल -
कर्ता करे न कर सके
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
ॐ नमः शिवाय: -
विश्व का कण कण शिव मय हो
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे