मेरे कलम से लफ्ज खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद
Related Shayari
-
दिल की बात तो हर कोई करता है
दिल की बात तो हर कोई करता है
लेकिन मरते सब चेहरों पर ही हैं -
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच
याद करोगे एक दिन मुझे ये सोच
कर की क्यों नहीं कदर की
मैंने उसके प्यार की -
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे
कोई नही आऐगा मेरी जिदंगी मे तुम्हारे सिवा,
एक मौत ही है जिसका मैं वादा नही करता। -
भूल जाना तुम मुझे पर ये याद
भूल जाना तुम मुझे पर ये याद रखना,
तेरी रूह रोयेगी जब कोई मेरा नाम लेगा। -
तुम बदले तो मजबूरी थी हम बदले
तुम बदले तो मजबूरी थी
हम बदले तो बेफवा हो गए -
ज़रा सा भी नहीं पिघला तेरा दिल
ज़रा सा भी नहीं पिघला तेरा दिल
कहाँ से खरीदा इतना कीमती पत्थर -
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है -
तेरी यादें हर रोज आ जाती है
तेरी यादें हर रोज आ जाती है मेरे पास
लगता है तुमने बेवफाई नही सिखाई इनको -
बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में
बहुत भीड़ है इस मोहब्बत के शहर में,
एक बार जो बिछड़ा वो दोबारा नहीं मिलता। -
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का
एक मौका तो देते हमे मनाने का
One reply on “मेरे कलम से लफ्ज खो गए”
Very nice website