तन में मस्ती, मन में उमंग
देकर सबको अपनापन
गुड में जैसे मीठापन
होकर साथ हम उड़ाएं पतंग
और भर ले आकाश में अपने रंग
Happy Makar Sankranti
Related Shayari
-
Happy Republic Day 2021
Our soldiers are awesome we salute their
bravery, comradery and love for India
Happy Republic Day. -
26 जनवरी गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
इस दिन के लिए वीरो ने अपना खून बहाया है,
झूम उठो देशवासियों गणतंत्र दिवस फिर आया है।
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं! -
Happy Republic Day Best Wishes in Hindi
ना जियो घर्म के नाम पर,
ना मरों घर्म के नाम पर,
इंसानियत ही है धर्म वतन का,
बस जियों वतन के नाम पर
|| भारत माता की जय || -
गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं
सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं -
रिपब्लिक डे की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy Republic Day -
72 Republic Day Wishes In Hindi
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021 -
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
सभी भारतवासियों को
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं,
मेरी दुआ है न लगे मेरे देश को किसी की नज़र,
महकता रहे यूं ही फूलों की तरह हर पल
जय हिन्द! -
मुंगफली की खुश्बु और गुड़ की मिठास,
मुंगफली की खुश्बु
और गुड़ की मिठास,
दिलों में खुशी और
अपनो का प्यार,
मुबारक हो आपको
मकर संक्रांति का त्योंहार -
मकरसंक्रांति की शुभकामनायें
ख़ुशी का है यह मौसम,
गुड और टिल का है यह मौसम,
पतंग उड़ाने का है यह मौसम,
शांति और समृद्धि का है यह मौसम,
मकर संक्रांति की शुभकामनायें -
सूरज की राशि बदलेगी,कुछ का
सूरज की राशि बदलेगी,
कुछ का नसीब बदलेगा,
यह साल का पहला पर्व होगा,
जब हम सब मिल कर खुशियाँ मनाएंगे –
हैप्पी मकर संक्रांति 2021