किसी को इतना भी मजबूर ना करो कि
उसकी ख़ामोशी टूटे और
वो तुम्हारी धज्जियाँ उड़ा दे.
Related Shayari
-
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम पर उँगलियाँ
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम 😏 पर
उँगलियाँ 👆 जिनकी हमें छूने तक
की रऔकात नहीं होती -
हमसे और हमारे दोस्तों से दुश्मनी मत लेना,
हमसे 😒 और हमारे दोस्तों 🧑🤝🧑 से दुश्मनी मत लेना,
क्युकी हम लोगो को #भगवान 🔱
के दर्शन बहोत जल्द करवा देते हैं… -
लोग कहते हैं तेरे में #Attitude 😎 बहुत हैं,
लोग कहते हैं तेरे में #Attitude 😎 बहुत हैं,
तो मैंने भी कह दिया #भगवान की
देन छुपायी नहीं जाती…😎 -
Copy तो हमने आज तक #Exam में भी
Copy तो हमने आज तक #Exam में भी
नहीं की, तो फिर 😏 तेरा #Attitude किस
खेत की मूली है… -
लोगों के ब्लडग्रुप 🩸 में (+) और (-) आता है
लोगों के ब्लडग्रुप 🩸 में (+) और (-)
आता है और हमारे ब्लडग्रुप 🩸 में तो
#Attitude😎 आता है -
वक्त खराब है इसलिये झुकता चला जा
वक्त खराब है इसलिये झुकता चला जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा तब हिसाब
पल पल का लूँगा। -
दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली
दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,
दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है। -
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश बन गए
क़यामत आ जायेगी ! -
ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो
ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो ,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी
तेरी औकात से बड़े हैं ! -
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लेकिन वो नहीं जानते
की मेरे दोस्तों में कितना दम है !