खुद की कामयाबी में इतना वक्त लगा दो
कि लोगों की बुराई के लिए समय ही न मिले.
Related Shayari
-
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
Champion होता है बस पता चलने
की देर होती है -
जिस काम में काम करने की हद पार ना
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं -
Success की सबसे खास बात है की,
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है -
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा! -
किस्मत सिर्फ मेहनत करने से बदलती है
किस्मत सिर्फ मेहनत करने से बदलती है
बैठ कर सोचते रहने से नहीं -
लम्बा सफ़र तय करना है तो
लम्बा सफ़र तय करना है तो…
ठोकरों से मुलाकात लाज़मी है…!! -
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
जीतने वाले अलग चीजें नहीं करते,
वो चीजों को अलग तरह से करते हैं -
अगर आप सही हो तो कुछ भी
अगर आप सही हो तो कुछ भी
साबित करने की जरुरत नहीं है,
बस सही बने रहो गवाही
वक्त खुद दे देगा। -
वज़न तो सिर्फ हमारी इच्छाओं का है
वज़न तो सिर्फ हमारी
इच्छाओं का है,
बाकी ज़िन्दगी बिलकुल
हलकी फुलकी है। -
सारे सबक़ किताबों में नहीं मिलते
सारे सबक़ किताबों में
नहीं मिलते
कुछ सबक़ ज़िंदगी भी
सिखाती है !