कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही और
अदाएं हमे आती नहीं…
Related Shayari
-
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर
नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है -
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो। -
इश्क़ में हिसाब-किताब कौन करे
इश्क़ में हिसाब-किताब कौन करे
वो जब भी याद आते हैं…
बेहिसाब आते हैं! -
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है…
अगर याद नहीं करोगे तो भूल
भी नहीं पाओगे! -
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे .. -
मेरी ज़िंदगी तो है, पर उसका मतलब
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब, -
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का। -
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना.. -
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल, को बेहद अच्छी लगती हैं.. -
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता…