कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..
Related Shayari
-
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे .. -
मेरी ज़िंदगी तो है, पर उसका मतलब
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब, -
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का। -
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं,
पर तेरी पुरानी यादें दिल, को बेहद अच्छी लगती हैं.. -
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
अगर रो कर भूलाएं जाती यादें,
तो हंसकर कोई गम ना छुपाता… -
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है
कोशिशें मेरी हर रोज नाकाम हो जाती है…
यादें तेरी जकड़ ही लेती है शाम होते-होते!! -
जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना
जिदंगी कभी रूकती नही किसी के बिना….
पर फिर भी वो चलती नही अपने किसी खास के बिना….! -
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
ये ठंडी सी रात तेरी याद दिलाती हैं
मुझसे दूर है तू फिर भी तेरी आहट सुनाती हैं -
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
हर नयी चीज़ अच्छी होती हैं
पर तेरी पुरानी यादें दिल को बेहद अच्छी लगती हैं.. -
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ
तुम्हे ना देख कर कब तक सबर करूँ….
आँखे तो बँद कर लूँ पर इस दिल का क्या करूँ..!!