हम उनसे तो लड़ लेंगे जो खुले आम
दुश्मनी करते हैं…लेकिन उनका क्या
करे जो लोग मुस्कुरा के दर्द देते हैं…
Related Shayari
-
हमें भी शौक था दरिया-ऐ-इश्क में तैरने
हमें भी शौक था दरिया-ऐ-इश्क में तैरने का,
एक शख्स ने ऐसा डुबाया कि अभी
तक किनारा न मिला। -
अगर “बेवफाओं” की अलग ही दुनिया होती,
अगर “बेवफाओं” की अलग ही दुनिया होती,
तो मेरी वाली वहाँ की “रानी” होती..!! -
आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने टुकड़ो में
आज रास्ते में कुछ प्यार भरे पन्ने
टुकड़ो में मिले,शायद फिर किसी गरीब की
मोहब्बत का तमाशा हो गया!! -
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा काम कर जायँगे
हम तेरे प्यार में कुछ ऐसा काम कर जायँगे…
लोग देखेंगे तुझे और याद हम आएंगे…!! -
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो
कितना भी खुश रहने की कोशिश कर लो,
जब कोई याद आता है तो बहुत रुलाता है -
क्या मिला मुझसे दूर रह कर, लोग
क्या मिला मुझसे दूर रह कर, लोग
आज भी तुझे मेरी मोहब्बत कहते हैं। -
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे उतनी ही
तुझसे अच्छे तो जख्म हैं मेरे ।
उतनी ही तकलीफ देते हैं
जितनी बर्दास्त कर सकूँ -
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की
रुठुंगा अगर तुजसे तो इस कदर रुठुंगा की ,,
ये तेरीे आँखे मेरी एक झलक को तरसेंगी !! -
आँखें थक गई है आसमान को देखते देखते
आँखें थक गई है आसमान को
देखते देखते पर वो तारा नहीं टूटता,
जिसे देखकर तुम्हें मांग लूँ -
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे, इक शहर
बेवफा लोग बढ़ रहे हैं धीरे धीरे,
इक शहर अब इनका भी होना चाहिए…