हम बाजीराव नहीं जो मस्तानी के लिए
दोस्ती छोड़ दे,अरे पगली हम तो दोस्ती के लिए
हज़ारो मस्तानी छोड़ देंगे !
Related Shayari
-
वक्त खराब है इसलिये झुकता चला जा
वक्त खराब है इसलिये झुकता चला जा रहा हूँ,
जब दिमाग खराब होगा तब हिसाब
पल पल का लूँगा। -
दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली
दाड़ी रखने से हमे देवदास मत समझ पगली,
दाड़ी रखना भी हमारा एक Style है। -
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद
हमारी शराफत का फायदा उठाना बंद कर दो,
जिस दिन हम बदमाश बन गए
क़यामत आ जायेगी ! -
ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो
ज्यादा स्मार्ट बनाने की कोशिश मत करो ,
क्योंकि पगले मेरे बाल भी
तेरी औकात से बड़े हैं ! -
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लोग कहते है की मेरे दोस्त कम है,
लेकिन वो नहीं जानते
की मेरे दोस्तों में कितना दम है ! -
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
शोरगुल मचाने से नाम नहीं बनता,
काम ऐसा करो की
ख़ामोशी भी अख़बारों में छप जाए😎 -
सिर्फ उमर ही छोटी है,
सिर्फ उमर ही छोटी 🧑है,
जजबा तो दुनिया🌏 को
मुठ्ठी✊ में करने का रखते है -
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
ऊँचा उड़कर इतना ना इतराओ परिंदो,
अगर मैं अपनी औकात पर आ गया तो
आसमान खरीद लूंगा…☹️ -
हम अपना Attitude तो वक्त आने
हम अपना Attitude तो वक्त आने
पर दिखाएंगे, शहर तू खरीद उस पर राज़
करके हम दिखाएंगे। -
जिस चीज का तुम्हें खौफ है
जिस चीज का तुम्हें खौफ है🤙🤙
बेटा उस चीज का हमें शौक है👌👌