चेहरे को तो जला दिया,
मेरे अरमानों को जला पाओगे क्या?
अरसे पहले इक आग आनन पर लगाई थी तुमने,
अब मेरे दिल की आग बुझ पाओगे क्या?
Related Shayari
-
जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो
“जरुरी नहीं आप हर फील्ड में अच्छे हो
लेकिन कोई तो फील्ड ऐसी होगी
जिसमें आप सबके बाप हो।” -
जिन्दगी में इतने कामयाब बनो,
जिन्दगी में इतने कामयाब बनो,
कि लोग आपका नाम Facebook
पर नही Google पर सर्च करें..!! -
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
दोस्तों ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा..!! -
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो,
ज़िन्दगी से यही सीखा है मेहनत करो,
रुकना नहीं हालत कैसे भी हो किसी
के सामने झुकना नहीं..!! -
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
जो मजिंलो को पाने की चाहत रखते,
वो समुद्र पर भी पत्थरो के पुल बना देते हैं !! -
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े
उड़ान तो भरना है, चाहे कई बार गिरना पड़े..
सपनों को पूरा करना है, चाहे खुद से भी लड़ना पड़े !! -
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
Champion होता है बस पता चलने
की देर होती है -
जिस काम में काम करने की हद पार ना
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं -
Success की सबसे खास बात है की,
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है -
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा!