लहजा ज़रा ठंडा रखे जनाब
गरम तो हमे सिर्फ चाय पसंद है
Lahza zara thanda rakhe janab
Garam to hume sirf chai pasand hai
Category: Tea Lover Status
दोस्तो जब आप सुबह उठते हो और अगर आपको आपके पार्टनर से पहले चाय की याद आये तो आप एक चाय lover है चाय हमारे मूड को फ्रेश बनाता है सुबह उठने के बाद चाय पीने से पूरा दिन अच्छा जाता है लेकिन किसी किसी को तो चाय इतनी पसंद होती है कि वो उससे अपनी आदत बना लेते है चाय के दीवाने हो जाते है और अगर आपका दोस्त या कोई भी चाय लवर है तो आप उनको इस पोस्ट में बताए गए चाय Tea lover Status हिन्दी शेयर कर के मॉर्निंग उनकी और भी खूबसूरत बना सकते हो
Best Tea lover Status in hindi for whatsapp and facebook. These are all latest collection of bewafa status and bewafa shayari in hindi.
ज़िन्दगी का सबसे हसीं पल जी
कर आया हूँ… जनाब
आज उसके हाथों की चाय पी कर
आया हूँ
Zindagi ka sabse haseen pal jee
Kar aaya hoon… janab
Aaj uske hatho ki chai pee kar
Aaya hoon

अलग ही इज़्ज़त है चाय
में इलाइची की भी,
हर किसी के लिए नहीं
डाली जाती
Alag hi izzat hai chai
Me ilaichi ki bhi,
Har kisi ke liye nahi
Dali jati
चाय दूसरी ऐसी चीज़ है,
जिससे आँखें खुलती है
धोखा अभी भी पहले नम्बर पर है।
हमसे नफ़रत कुछ यु भी निभाई गयी
हमारे सामने चाय बनाकर
औरों को पिलायी गयी..
Humse nafrat kuch yu bhi nibhai gayi
Humare samne chai banakar
Auron ko pilayi gayi..
तेरे चेहरे की वो हलकी सी मुस्कान
शाम की उस चाय की तरह है
जिससे दिन भर की थकान दूर सी
हो जाती है
Tere chehre ki wo halki si muskan
Shaam ki us chai ki tarah hai
Jisse din bhar ki thakan door si
Ho jati hai

लोग कहते है चाय में रखा क्या है
में पूछता हूं कि चाय के
बगैर जिंदगी की क्या है
काश कि हम चाय हो जाते,
वक्त बेवक्त तुम्हें याद तो आते
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है
कभी कभी लगता है यह दुनिया छोड़कर चला जाऊं,
लेकिन फिर कमबख्त चाय की याद आ जाती है
एक तेरा ख़्याल ही तो है मेरे पास,
वरना कौन अकेले में बैठे कर चाय पीता है।
चर्चा नशें की हो रही थी,
मैं जिक्र चाय का कर आया।।
चाय पीने से अगर चाहत बढती,
तो दुनिया में मोहब्बत की कमी न रहती
मोहब्बत हो या चाय,
एकदम कड़क होनी चाहिए।
छोड़ जमाने की फ़िक्र यार,
चल किसी नुक्क्ड़ पे चाय पीते है.