पीते थे शराब हम उसने छुडा दी अपनी कसम दे कर
महेफिल में गए थे हम यारों ने पिलादी उसीकी कसम दे कर
Category: Shaheed Diwas
ऊन दो आँखों के आगे समंदर भी हारा होगा
जब मेंहदी वाली हाथो ने मंगलसूत्र उतारा होगा

आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फ़ौलाद हुआ
मरते-मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ

जशन आज़ादी का मुबारक हो देश वालो को,
फंदे से मोहब्बत थी हम वतन के मतवालो को।
जय हिन्द जय भारत
जलियांवाला बाग
जलियांवाला बाग की अमर बलिदानियों के अदम्य साहस को
कोटि-कोटि नमन
मां भारती की स्वाधीनता के लिए इस
सर्वोच्च बलिदान की हम देशभर की सदैव ऋणी है
चलो फिर से आज वो नजारा याद कर ले
शहीदों के दिल में थी जो ज्वाला वो याद कर ले
जिसमे बहकर आजादी पहुंची थी किनारे पे
देशभक्तों के खून की वो धरा याद कर ले
लड़े वो वीर जवानों की तरह
ठंडा खून भी फौलाद हुआ
मरते – मरते भी कई मार गिराए
तभी तो देश आजाद हुआ
आओ झुक कर सलाम करे उनको
जिनके हिस्से मे ये मुकाम आता है
खुसनसीब होता है वो खून
जो देश के काम आता है
जय हिन्द जय शहीद
जलियांवाला बाग
हत्याकांड
कभी वतन के लिए सोच के देख लेना
कभी मां के चरण चूम के देख लेना,
कितना मजा आता है मरने में यारों,
कभी मुल्क के लिए मर के देख लेना!!
जलियांवाला बाग
हत्याकांड
को आज 100 वर्ष पुरे हो गए।
सभी शहीदों को शत् शत् नमन
वा छोरी खुशकिस्मत होया करै,
जिसका पति फौजी होया करै.
जय हिन्द