हम भी मौजूद थे तकदीर के दरवाजे पे,
लोग दौलत पर गिरे और
हमने तुझे माँग लिया ।
Category: Romantic Shayari
Romantic Status ढूंढ रहे हो तो यहाँ सबसे बेहतरीन Romantic Status का कलेक्शन है। ऐसे Status आपको और कहीं नहीं मिलेंगे, ये वादा है आपसे। यहाँ चुन-चुन कर ख़ास आपके लिए रोमांस की चाशनी में डूबे हुए Romantic Status है। आज कल हर कोई अपने प्यार को स्टेटस और शायरी के ज़रिये ज़ाहिर करता है, यहाँ हम आपके लिए इस पोस्ट में Romantic Status in Hindi और Romantic Shayari in Hindi में बेहतरीन प्यार भरे स्टेटस और Hindi Shayari Collection लेकर आए हैं जो आपको बेहद पसंद आएंगे !
Read here Romantic Shayari in Hindi (रोमांटिक शायरी). We have a beautiful collection of latest Romantic Shayari, Romantic SMS, Pyar Bhari Shayari and Romantic Status for Facebook and Whatsapp. Share these unique Hindi Romantic Shayari with your Girlfriend, Boyfriend, Husband or Wife. New Romantic Shayari images and wallpapers also available for beautiful couples.
तुम मुझे कभी दिल से कभी आँखों से पुकारो,
ये होठों के तकल्लुफ तो ज़माने के लिए होते हैं।
ना समेट सकोगे क़यामत तक जिसे तुम,
कसम तुम्हारी तुम्हें इतनी मोहब्बत करते हैं।

रोज वो ख़्वाब में आते हैं गले मिलने को,
मैं जो सोता हूँ तो जाग उठती है किस्मत मेरी।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा,
जितना देखेंगे तुम्हें उतना ही प्यार आएगा।
मैं वक़्त बन जाऊं तू बन जाना कोई लम्हा,
मैं तुझमें गुजर जाऊं तू मुझमें गुजर जाना।
तेरे हुस्न को परदे की ज़रुरत ही क्या है,
कौन होश में रहता है तुझे देखने के बाद…….!!!

काश एक ख्वाहिश पूरी हो इबादत के बगैर,
वो आके गले लगा ले मेरी इजाजत के बगैर।
न जाने किस तरह का इश्क कर रहे हैं हम,
जिसके हो नहीं सकते उसी के हो रहे हैं हम।
तुम मिल गए तो मुझ से नाराज है खुदा,
कहता है कि तू अब कुछ माँगता नहीं है।
खुदा करे वो मोहब्बत जो तेरे नाम से है,
हजार साल गुजरने पे भी जवान ही रहे।
आपका चेहरा हसीन गुलाबो से मिलता जुलता है
नशा पीने से ज्यादा तुमको देखने से चढ़ता है
सौ बार मरना चाहा उनकी निगाहों में डूब के
वो हर बार निगाहें झुका लेते हैं, मरने भी नहीं देते है
आखों की गहराई में तेरी खो जाना चाहता हूँ
आज तुझे बाँहों में लेकर सो जाना चाहता हूँ
तोड़ कर हदे मैं आज सारी अपना तुझे बना लेना चाहता
हक़ीक़त ना सही तुम ख़्वाब बन कर मिला करो,
भटके मुसाफिर को चांदनी रात बनकर मिला करो।