ना पूछो मुझसे मेरी पहचान, मैं तो भस्मधारी हूँ,
भस्म से होता जिनका श्रृंगार,
मैं उस महाकाल का पुजारी हूँ।
Category: Mahakal Status
Mahakal Baba Status in Hindi : Mahadev’s Shayari दोस्तों, यह तो सिद्ध हो गया है कि, आप भी हमारी तरह महाकाल बाबा के ही भक्त है, इसलिये आज इस Mahakal Baba Status और Shayari के पोस्ट पर आये है । हमने कुछ यहाँ Fresh Mahakal Status FB, Mahakal Status in Hindi New 2020, Mahakal Baba Status in Hindi for WhatsApp and Facebook इत्यादि का संग्रह किया है । और वह भी Images (Picture), DP के साथ ।
Mahakal is one of the famous names of God Shiva. Shivaji is known by many other names like Mahakal, Mahadev, Shiv Shankar, Bhole Baba, and Bholenath. Mahakal, which is the dire and fierce form of Lord Shiva, which is also the era of the period, is called Mahakal.
भागना मत मौत से एक एहसान चढ़ा देगी
जीवन के बाद म्रत्यु तुझे महादेव से मिला देगी ।

महाकाल वो हस्ती है,
जिससे मिलने को दुनियाँ तरसती है और
हम उसी महेफिल में रोज बैठा करते है ।
फिदा हो जाऊँ तेरी किस-किस अदा पर शंभू,
अदाये लाख तेरी, और बेताब दिल एक मेरा है ।
जिनके रोम-रोम में शिव है, वहीं विष पिया करते हैं,
जमाना उन्हें क्या जलायेंगा, जो श्रृंगार ही अंगार से करते है ।

अदभुत भोले तेरी माया, अमरनाथ में डेरा जमाया
नीलकंठ में तेरा साया, तू ही मेरे दिल में समाया
🌔 जय श्री महाकाल
नशा उनके भक्ति की अनंतकाल तक होगी,
मोहब्बत अब हमें अपने महाकाल से होगी
कर्ता करे न कर सके, शिव करे सो होय
तीन लोक नौ खंड में, महाकाल से बड़ा न कोय
ॐ नमः शिवाय:
विश्व का कण कण शिव मय हो
अब हर शक्ति का अवतार उठे
जल थल और अम्बर से फिर
बम बम भोले की जय जयकार उठे
अब के सावन में शरारत ये मेरे साथ हुई
मेरा घर छोड़ के कुल शहर में बरसात हुई
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं
भक्ति में है शक्ति बंधू, शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन के सोमवार की बधाई
सारा जहाँ है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धुल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
हर हर महादेव बोले जो हर जन,
उसे मिले सुख समृद्धि और धन।
सावन मास की हार्दिक शुभकामनाएं