मत पूछ मेरे जागने की वजह, ए चाँद
तेरा ही हमशक्ल है जो मुझे
सोने नही देता….💖
Category: Love Status
Loving Romantic Status Shayari – नमस्कार दोस्तों हमारे नए पोस्ट में आपका स्वागत है, इस पोस्ट में आपको मिलेगे नए Loving और Romantic के Love और खुबसूरत हिंदी status. प्यार एक ऐसी चीजे है जो किसी को हो जाये न तो बस उनको दुनिया से और कुछ नही चाहिए होता. प्यार मोहब्बत की लाखो कहानियाँ हम सब सुनते आए है, लेकिन जब ख़ुद को किसी से प्यार होता है न तो उस इन्सान को दुनिया में सब कुछ अच्छा लगने लगता है. दोस्तों ऐसे ही कुछ खास Romantic और Loving पर बनी शायरी और status का collection हम लेकर आए है. जिन्हें आप Facebook, Whatsapp और इंटरनेट पर किसी भी सोशल मीडिया साईट पर डाल सकते है. और अगर आपको हमारा ये पोस्ट पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे.
Best collection of new best whatsapp cute love status hindi. Loving Status FB with HD images. You can Like, share and follow us With Your Love.
लोग आज कल मेरी ख़ुशी का राज़ पूछते है ,
इजाज़त हो तो तुम्हारा नाम बता दू
मेरी जिंदगी तेरे साथ शुरू तो नहीं हुई
पर ख्वाहिश है खत्म तेरे साथ ही हो 😘❤️

नशा कोई भी हो जान लेवा ही होता है ..
यकीन तब हुआ जब तेरी लत लगी…😘😘
आपके होंठों को चूमने का मन करता है
आपके साथ जिंदगी जीने का मन करता है
आपके जैसे हजारो होंगे इस दुनिया में
लकिन रात आपके साथ गुजारने का मन करता है
दिल में एक छोटा-सा आशियाना हैं,
वहाँ पे एक छोटा-सा नजराना हैं,
पर ये बात सब से छुपाना हैं,
की वहीं पे तो जान आपका ठिकाना हैं…!!
शान से हम तेरे दिल में रहेंगे,
तेरी मोहब्बत पे जान निसार करेंगे,
देख के जलेगी हमे दुनियाँ सारी,
इस कदर बे-पनाह प्यार तुझे करेंगे…!!

मेरे इस दिल को तुम ही रख लो
ना बड़ी फ़िक्र रहती है इसे तुम्हारी
तुमने ना सुनी धडकन हमारी पर
हमने महसूस की सांस तुम्हारी
खुशिया मांगी थी मैंने खुदा से अपने लिया
और देखो न मुझे तुम मिल गए
जब तुम पास होते हो तब दिल चाहता है
की वक़्त रुक जाए…. 😍❤
ज़िन्दगी के हर मोड़ पर तुम साथ रहना ,
चाहे दूर रहो पर हमेशा दिल के पास रहना
कभी तो हिसाब करो हमारा भी ,
इतनी मोहब्बत भला कौन देता है उधार में.