दिल तो करता है
कि रोज मिल सकें पर ये मुमकिन नहीं,
खैर हक़ीक़त में ना सही
ख़्वाबों में तो तुमसे मिल ही लेंगे हम
Category: Good Night SMS
Good Night Shayari in Hindi: गुड नाईट वह समय होता है जब हम किसी अपने यानी प्रिये को शुभ रात्रि करते हैं| इस समय आप किसी अपने को विश करने की इच्छा रखते हो तो आप आप उनको गुड नाईट शायरी इन हिंदी ,समझ Collection , मेसेज, कोट्स, स्टेटस, विश (wishes), शुभकामनायें, उद्धरण, एसएमएस, साहरी, sayaree को अपने गर्लफ्रेंड, बॉयफ्रेंड, प्रेमी, प्रेमिका, पति, पत्नी, दोस्त, भाई, बहन, माँ, पिता या छोटे बच्चे के साथ फेसबुक, व्हाट्सप्प या अन्य किसी सोशल साइट्स पर शेयर कर सकते हैं।
Beautiful Good Night Quotes in Hindi
Good night quotes in hindi लेख में आपका स्वागत है। इस लेख में बेहतरीन गुड नाइट कोट्स तथा गुड नाईट मैसेज दिए गए हैं। हमें आशा है की आपको हमारा Good night quotes hindi लेख पसंद आएगा। आप इन कोट्स को शुभ रात्री की शुभकामनायें देने के लिए भी प्रयोग कर सकते हैं।
Wish Good Night (शुभ रात्रि) to your well wisher with our latest collection of Good Night Status. Different type of Good Night Status are available here such as Best Good Night Shayari for Girlfriend Boyfriend, Good Night Quotes for Friends, New Good Night SMS for GF BF, Good Night Wishes for Husband Wife, Romantic Good Night Status for Love in Hindi and so many Good Night Messages and Images to share on Whatsapp and Facebook.
इस गहरी रात में उनकी
याद का झोंका फिर आ गया,
हैं खुशनसीब हम बहुत कि
ख़्वाबों में उनसे मिलने का मौका फिर आ गया।

जरा सी जगह छोड देना अपनी नींदों में,
क्योकि आज रात तेरे ख्बाबो में हमारा बसेरा होगा।
वादा करो आज भी ख़्वाबों में आओगे .!
रात भर अपने साथ चाँद पर ले जाओगे .!!
GOOD NIGHT
नींद का साथ हो, सपनों की बारात हो
चांद सितारे भी साथ हो और कुछ रहे ना रहे
पर हमारी यादें आपके साथ हो!!

सितारों में अगर नूर न होता ..
तन्हा दिल मजबूर न होता ..
हम आपको “GooD Night” कहने ज़रूर आते ..
अगर आप का घर दूर न होता
Good Night….!!!!
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
उसकी यादों में रात गुज़र जाये,
चाँद सितारों में उसकी तस्वीर नज़र आये,
जिस चेहरे को ख्वाबों में ढूंढती है निगाहे,
उसे ही ढूँढ़ते ढूँढ़ते सुबह हो जाये।
रात को चुपके से आती है एक परी,
कुछ मीठे सपने लाती है एक परी,
कहती ही सपनो के आगोश में सो जाओ,
अपने सारे गम भुला कर अब सो जाओ।
जाने कैसे उस इंसान को ये हूनर आता है,
रात होते ही वो पलकों में उतर आता है,
मैं उसके ख्यालो से बच कर कहाँ जाऊ,
वो मेरे ख्वाब के हर रस्ते पर नजर आता है।
ये सितारे चाहतें है की रात आये,
हम लिखे जो आपका जबाब आये,
सितारों की चमक तो नही है मुझ में,
लेकिन हम ऐसा क्या करें,
जो आपको हमारी याद आये।
सामने बैठे रहो दिल को करार आएगा ,
जितना देखेंगे तुम्हे उतना ही प्यार आएगा ..