दोस्त को रूठने पर
हमेशा मनाना चाहिए क्योंकि,
वो ही है जो हमारे सारे राज़ जानता है.
Category: Friendship Shayari
Friendship Status का सबसे जबरदस्त Collection है यहाँ। यहाँ ख़ास आपके लिए चुन-चुन कर तैयार किये गए Friends के लिए Friendship Status है। ऐसे Status आपको दिन के उजाले में मोबाइल की फ्लैशलाईट जलाने पर भी नहीं मिलेंगे, ये हमरा वादा है आपसे।
प्यारे दोस्तों, मित्रों, दुश्मनों और उनकी खूबसूरत सहेलियों, रिस्तेदारो, भाइयो-भाभियो, बहनों, बहनों की सहेलियो: पेश है आपके सामने Friendship Status का जबरदस्त Collection. देरी मत करो, ऊपर से नीचे तक पूरा पढ़ डालो, मजा न आए तो निचे कमेंट में कहना। वेसे हम शिकायत का मौका नहीं देते।
Friendship means a beautiful bounding between two or more people. In every relation everything is not available but in friendship you get everything i.e trust, understanding, love, honesty, loyalty, responsibility, company, knowledge etc, if friendship is a true friendship.
सच्चे दोस्त हमे कभी गिरने नहीं देते,
ना किसी कि नजरों मे,
ना किसी के कदमों मे
तुम मुझसे दोस्ती का मोल ना पूछना कभी
तुम्हें किसने कहा की पेड़
छाँव बेचते हैं कभी!!

स्कूल के दोस्त कितने भी कमीने हो,
स्कूल खत्म होने के बाद उनकी
याद बहुत आती है
जिसे हरदम सपनों में पाया है
जिसका ख्याल हर पल मन में आया है
अब तो कहना ही पड़ेगा
वेलेंटाइन इजहार का मौका लाया है

हर मोड़ पर मुकाम नहीं होता,
दिल के रिश्तो का कोई नाम नहीं होता,
चिराग की रौशनी से ढूँढा है आपको,
आप जैसा दोस्त मिलना आसान नहीं होता।
हमारी दोस्ती गणित के ZERO जैसी है, जिसके साथ रहते हैं उसकी कीमत बढ़ जाता है..
गुनाह करके सज़ा से डरते हैं,
जहर पी के दवा से डरते हैं,
दुश्मनों के सितम का खौफ नहीं,
हम तो दोस्तों की वफ़ा से डरते हैं |
कौन कहता है कि दोस्ती बराबरी में होती है
सच तो ये है दोस्ती में सब बराबर होते है..!!
कितनी छोटी सी दुनिया है मेरी,
एक मै हूँ और एक मेरा पागल दोस्त !!
हर खुशी से खूबसूरत तेरी शाम कर दूँ,
अपना प्यार और दोस्ती तेरे नाम कर दूँ,
मिल जाये अगर दुबारा यह जिन्दगी दोस्त,
हर बार मैं ये जिन्दगी तुझ पर कुर्बान कर दूँ।
दुनियादारी में हम थोड़े कच्चे हैं,
पर दोस्ती के मामले में सच्चे हैं,
हमारी सच्चाई बस इस बात पर कायम है,
कि हमारे दोस्त हमसे भी अच्छे हैं।
लोग कहते हैं जमीं पर किसी को खुदा नहीं मिलता,
शायद उन लोगों को दोस्त कोई तुम-सा नहीं मिलता।