एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन
मुझे बेशुमार है.
Category: Dard Shayari
Dard Bhari Shayari Status Sms Quotes – जब किसी का दिल टूटता है तो आवाज़ नही आती ग़ालिब इंसान अंदर से टूट जाता है. दिल तोड़ने वाला कोई भी हो सकता है BoyFriend, Girlfriend, Husband, Wife, Best Friend Pyar कोई भी, इस पोस्ट में आपको दर्द भरी शायरी हिंदी के 100 से ज्यादा Latest – नए Sms Shayari Quotes और Status का collection मिलेगा जिससे आप दुसरो के साथ शेयर कर सकते है.
आज हम प्यार में धोखा खाए हुए उन सभी दोस्तों के लिए दर्द भरी शायरी (Dard Bhari Shayari) का एक कलेक्शन लेकर आये हैं। हम आशा करते हैं, कि यह आपको जरुर पसंद आएगा।
बुरा हमें भी लगता है
बस तुम्हे एहसास नहीं होने देते
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे

प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
मेरी मोहब्बत हो तुम कोई तमाशा नहीं
एक थी समझने वाली मुझे
अब वो भी समझदार हो गयी है
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।

“जहाँ आस होती हैं, वहाँ विश्वास होता हैं,
जहाँ विश्वास होता हैं, वहीं तो विश्वासघात होता हैं”।।
हँसकर कबूल क्या कर लीं सजाएँ मैंने
ज़माने ने दस्तूर ही बना लिया
हर इलज़ाम मुझ पर लगाने का.
Hans Kar Kabul Kya Kar Li Sajaaye Maine,
Zamane Ne Dastur Hi Bana Liya
Har Ilzaam Mujh Par Lagane Ka.
कभी सोचा करता था
कैसे रह पाऊँगा तेरे बिना
देख तूने ये भी सिखा दिया मुझे.
निग़ाहों से भी चोट लगती है ज़नाब,
ज़ब कोई देखकर भी अनदेखा
कर देता है.
तेरी आँखों से यू तो सागर भी पिए हैं
मैने,तुझे क्या खबर जुदाई के दिन
कैसे जिए हैं मैने…
ना शौक दीदार का ना फिक्र जुदाई की,
बड़े खुश नसीब हैँ वो लोग जो
मोहब्बत नहीँ करतेँ…
तेरी जुदाई का शिकवा करूँ भी
तो किससे करूँ, यहाँ तो हर
कोई अब भी, मुझे, तेरा समझता हैं
ऐसा नहीं कि दिल में तेरी तस्वीर नहीं थी,
पर हाथो में तेरे नाम की लकीर नहीं थी.