मेरे जनाजे में सारा शहर निकला
लेकिन वो न निकला जिनके लिये
हमारा जनाजा निकला
Category: Breakup Status In Hindi
Are you serching break up status ? You are on the right status website. We give you a big collection of break up status .we provide break up status in hindi and easy to copy status.I hope you enjoy Ab shayari Guru website.
Breakup status – जब भी प्यार में हमारा किसी के साथ ब्रेकअप होता है तो दर्द के साथ-साथ उसकी यादें भी हमारे दिल में रह जाती है। उस वक्त हमें समझ आता है कि टूटा हुआ तारा सब की ख्वाहिशें क्यों पूरी करता है क्योंकि उसे टूटने का दर्द पता होता है। सोचते हैं कि जब दिल एक था तब मोहब्बत भी एक ही थी और जब दिल टूट गया तब मोहब्बत भी टूट गई।
जुदाई के बाद अपने प्रेमी या प्रेमिका को देख कर दिल का जो हाल होता है वह सिर्फ हम ही जानते हैं। और उससे भी ज्यादा दर्द तब होता है जब वह हमें देखकर भी नजरअंदाज करते हैं। इसीलिए इस दर्द का एहसास अपने प्रेमी प्रेमिका तक पहुंचाने के लिए आज हम इस पोस्ट में आपके लिए ब्रेकअप स्टेटस और sad quotes in Hindi का बेहतरीन संग्रह लेकर आए हैं जिसे आप अपनी प्रेमिका के साथ शेयर करके अपनी भावनाओं को व्यक्त कर सकते हैं
उम्मीद करते है के आपको हमारे ब्रेकअप स्टेटस पसंद आये होंगे और आप इसे जरूर शेयर करोगे |
Thanks For Visiting Unlimited – Breakup Status in Hindi
हर कोई रो कर दिखायेे ये जरूरी तो नहीं
कई बार मुस्कराहट के पीछे भी
दर्द छुपा होता है

बर्बाद करना था तो किसी और तरीके
से करते जिन्दगी बन कर जिंदगी
ही छीन ली तुमने
भुला दूंगा तुझे जरा सब्र तो कर तेरी तरह
मतलबी बनने में थोड़ा वक्त
तो लगेगा ही।
आज़ाद कर दिया हे हमने भी उस पंछी को
जो हमारी दिल की कैद में रहने
को तोहीन समजता था
ये दुनिया भी उसी को रुलाती है
जिसके पास आंसू साफ करने
वाला कोई नहीं होता

कल तक जो प्यार से मनाते थे
आज उनका भी हमसे मन भर गया
मुझे किसी के बदल जाने का गम नही ,
बस कोई था,
जिस पर खुद से ज्यादा भरोसा था !!
मेरे मरने पर तो लाखो रोने वाले है
तलाश उसकी है जो मेरे रोने से मर जाए
एहसासों की नमी बेहद जरुरी है हर रिश्ते में
रेत भी सूखी हो तो हाथों से फिसल जाती है
काश आंसूं के साथ यादें बाह जाती
तो एक दिन तसली के साथ बैठ कर रो लेता
मुझे हँसता हुआ देखा तो परेशान सा लगा
वह तो रिस्ते हुये जख्म देखने आया था मेरे
मत किया कर ऐ दिल किसी से इतनी मोहब्बत
जो लोग बात नहीं करते वो प्यार क्या करेंगे
सच्चा प्यार सिर्फ वो लोग कर सकते हैं
जो किसी का प्यार पाने के लिए तरस चुके हो
कितनी जल्दी फैसला कर लिया जाने का
एक मौका तो देते हमे मनाने का