दुनिया की खुशियाँ आपको मिल जायें,
अपनों से मिलके आपका मन खिल जाये,
चेहरे पर दुःख की कभी शिकन भी न हो,
आपके जन्मदिन पर मेरी दिल से शुभकामनाएं।
Category: Birthday Shayari
Happy Birthday Shayari in Hindi : दोस्तों आज हमने जन्मदिन पर शायरी लिखी है, हर साल हमारे घर में भाई, बहन, माता, पिता, दोस्तों, रिश्तेदारों का जन्मदिन आता रहता है, हमने उन्हें हर साल जन्मदिन की बधाई देना चाहते हैं लेकिन कुछ नए तरीके से मैं बधाई देना चाहते है
जिससे उन्हें अच्छा लगे. सोशल मीडिया के जमाने में ज्यादातर लोग Birthday Sahyari, Wishes, Status, sms आदि की सहायता से जन्मदिन की शुभकामनाएं देते है.
सभी को हम एक जैसी शायरी लिखकर नहीं रह सकते इसलिए हमने बहुत सारी हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी लिखी है जिनको आप सभी रिश्तेदारों दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है
Happy Birthday Shayari in Hindi. Best Prosperous Happy Birthday wishes in Hindi fonts language, Bday Sms, latest new Janam din quotes love, b’day messages for friend, wife-husband, sister, bf gf, funny motivational and success lines on birthday.
Happy Birthday Status In Hindi And Englis | Happy Birthday Shayari in Hindi With Images
Here is best happy birthday shayari in hindi and english, happy birthday status, bday wishes, bday quotes, etc. for you etc.
फूलो सा महकता रहे हमेशा जीवन तुम्हारा,
खुशिया चूमे कदम तुम्हरे बहुत सारा प्यार और
आशीर्वाद हमारा
HAPPY BIRTHDAY
“बुलंद रहे सदा आपके सितारे टलती रहें
आपकी सारी बलाएं यही दुआ हमारी.
आपको जन्मदिन कीहार्दिक शुभकामनाएँ”

आसमान का चाँद तेरी बाँहों में हो,
तू जो चाहे वो तेरी राहों में हो,
और हर वो ख्वाब हो पूरा जो तेरी निगाहों में हो
जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई•
आने वाला हर साल ख़ुशियों से भरपूर हो
HAPPY BIRTHDAY
“हर राह आसान हो, हर राह पे खुशियाँ हो,
हर दिन खुबसूरत हो, यही हर दिन मेरी दुआ हो,
ऐसा तुम्हारा हर जन्मदिन हो”
बार बार यह दिन आए,
बार बार यह दिल गाये,
तू जिए हजारो साल,
येही है मेरी आरज़ू..
!!!!….जन्मदिन की खूब शुभकामनाये….!!!

आई है सुबह वो रोशनी लेके,
जैसे नए जोश की नयी किरण चमके,
विश्वास की लौ सदा जला के रखना,
देगी अंधेरों में रास्ता आपको दीया बनके।
“दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमे याद है,
तुम ना सही पर तुम्हारा साया तो हमारे साथ है,
तुम्हे लगता है हम सब भूल जाते है,
पर देखलो तुम्हारा जन्मदिन तो हमे याद है”
तुम जियो हजारों साल
साल के दिन हो पचास हज़ार
हर खिलाडी अपनी जीत के लिए पूरा योगदान देते है,
जिस कारण जीत हमेशा महान मिलती है.
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं सचिन तेंडुलकर
क्रिकेट की दुनिया मे अपने भारत की शान
जिन्हें हम मास्टर चैंपियन भी कहते है,
भारत रत्न, पद्मश्री, पद्मविभूषण, विश्वकप विजेता,
और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले
सचिन तेंदुलकर जी आपको जन्मदिन की ढ़ेर
सारी शुभकामनाएं एवं बधाई !
भारत रत्न, महान क्रिकेट खिलाड़ी श्री सचिन तेंदुलकर जी को
जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।
ईश्वर से कामना करता हूँ कि आप स्वस्थ रहें और दीर्घायु हों।
देश के गौरव, विश्व के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज
भारत रत्न सचिन तेंदुलकर जी को
जन्मदिन की ढेर सारी बधाई एवं शुभकामनाएं।
क्रिकेट की दुनिया मे अपने भारत की शान जिन्हें हम मास्टर चैंपियन भी कहते है, भारत रत्न, पद्मश्री, पद्मविभूषण, विश्वकप विजेता, और क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर जी आपको जन्मदिन की ढ़ेर सारी शुभकामनाएं एवं बधाई !