बेगुनाह कोई नहीं, राज़ सबके होते हैं,
किसी के छुप जाते हैं, किसी के छप जाते हैं |
Related Shayari
-
हम दुनिया से अलग नहीं,
हम दुनिया से अलग नहीं,
हमारी दुनिया ही अलग है ! -
एक खेल रत्न उसको भी दे दो
एक खेल रत्न उसको भी दे दो,
बड़ा अच्छा खेलती है वो दिल से -
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
एक तरफा ही सही प्यार तो प्यार है,
उसे हो ना हो लेकिन
मुझे बेशुमार है. -
बुरा हमें भी लगता है बस तुम्हे
बुरा हमें भी लगता है
बस तुम्हे एहसास नहीं होने देते -
ज़िन्दगी में इतना मुस्कुराओ
ज़िन्दगी में इतना मुस्कुराओ
की ज़िन्दगी भी देखकर
मुस्कुरा उठे -
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
मुझको छोड़ने की बजह तो बता जाते
तुम मुझसे बेज़ार थे या हम जैसे हज़ार थे -
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
प्यार तो बेशक दिल से ही होता है
पर कुछ लोग इसमें भी दिमाग लगा लेते है -
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
तुझे छोड़ना ही होता तो अपनाते क्यूँ
मेरी मोहब्बत हो तुम कोई तमाशा नहीं -
एक थी समझने वाली मुझे
एक थी समझने वाली मुझे
अब वो भी समझदार हो गयी है -
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया
जिद में आकर उनसे ताल्लुक तोड़ लिया हमने,
अब सुकून उनको नहीं और बेकरार हम भी हैं।