“जिन्दगी जीते है हम शान से,
तभी तो दुश्मन जलते है हमारे नाम से”
Author: Ab Shayari Guru
तेरी मोहब्बत और मेरी फितरत में फर्क सिर्फ इतना है,
कि तेरा ऐटीट्यूड नहीं जाता और मुझे झुकना नहीं आता।

में लड़की हु पगले मुझसे प्यार करो,
कोई अलार्म क्लोक नहीं हु
जो सेट् हो जाऊंगी ।
अब तो वफ़ा करने से मुकर जाता है दिल, अब तो इश्क के नाम से डर जाता है दिल,
अब किसी दिलासे की जरूरत नही है, क्योंकि अब हर दिलासे से भर गया है दिल।
बंद कर देना खुली आँखों को मेरी आ के तुम,
अक्स तेरा देख कर कह दे न कोई बेवफा।
मेरे कलम से लफ्ज खो गए सायद
आज वो भी बेवफा हो गाए सायद
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझपे रो गाए सायद

हम आज भी अपने हुनर मे दम रखते है,
छा जाते हैं रंग, जब हम महफिल मे कदम रखते है
संघर्ष में आदमी अकेला होता है,
सफलता में दुनिया उसके साथ होती है,
जिस-जिस पर ये जग हँसा है,
उसीने इतिहास रचा है