नाम तेरा ऐसे लिख चुके है अपने वजूद पर
कि तेरे नाम का भी कोई मिल जाए
तो भी दिल धड़क जाता है
Author: Ab Shayari Guru
कैसे करूँ मैं साबित कि तुम याद बहुत आते हो…
एहसास तुम समझते नही और
अदाएं हमे आती नहीं…

ये अजीब खेल चल रहा है मेरी ज़िन्दगी में
जहाँ ” याद ” का लफ्ज़ आ जाए ,
वहां तुम याद आ जाते हो।
इश्क़ में हिसाब-किताब कौन करे
वो जब भी याद आते हैं…
बेहिसाब आते हैं!
गुरूर तो नहीं करता मगर इतना यक़ीन है…
अगर याद नहीं करोगे तो भूल
भी नहीं पाओगे!
दिल तो आशिको के पास होता है
हम तो बादशाह लोग हैं
जिगरा रखते हैं

तुम सिखाओ अपने दोस्तों को
हथियार चलाना,
हमारे दोस्त तो पहले से ही बारूद है
औकात नहीं है आँख से आँख
मिलाने की,और बात करते है हमारा
नाम😒 मिटाने की !!
#तुम ज़माने से जा मिले #वरना.!!💝
हम #ज़माने को तुमसे #मिलवाते.!!💝
जितनी
मरोड़
तुझमे
हे
उससे
ज्यादा
मरोड़ हम
अपनी
मुछो
में
रखते
हे
अक्सर वही लोग उठाते हैं हम 😏 पर
उँगलियाँ 👆 जिनकी हमें छूने तक
की औकात नहीं होती