Our soldiers are awesome we salute their
bravery, comradery and love for India
Happy Republic Day.

सरफ़रोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है,
देखना है जोर कितना बाजु-ए-कातिल में है ।
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
देश भक्तों के बलिदान से, स्वतंत्र हुए हैं हम…
कोई पूछे कौन हो, तो गर्व से कहेंगे, भारतीय हैं हम..
Happy Republic Day
मुझे ना तन चाहिए, ना धन चाहिए
बस अमन से भरा यह वतन चाहिए
जब तक जिन्दा रहूं, इस मातृ-भूमि के लिए
और जब मरुं तो तिरंगा कफन चाहिए
Happy Republic Day 2021

हर कोई जन्म से ही किसी ना किसी काम में
Champion होता है बस पता चलने
की देर होती है
जिस काम में काम करने की हद पार ना
फिर वो काम किसी काम का नहीं
Success की सबसे खास बात है की,
वो मेहनत करने वालों पर फ़िदा हो जाती है
किस्मत से लड़ने में मजा आ रहा है
दोस्तों ! ये मुझे जीतने नहीं दे रही,
और हार मैं मान नहीं रहा!
तेरी याद आती है तो आँख भर ही आती है,
वरना हर बात पर यूँ रोने की आदत नहीं मुझे ..
मेरी ज़िंदगी तो है,
पर उसका मतलब कुछ नही,
पूरा हो कर भी अधूरा है सब,
पलकों पर रूका है समन्दर खुमार का,
कितना अजब नशा है तेरे इंतजार का।
कभी बदली सा बरसना कभी चाँद सा छुप जाना,
उफ़्फ़्, बहुत खलता है तेरा यूँ चुपके से चले जाना..